रामनाथ कोविंद के 07 मार्च को दमोह आगमन की तैयारियां पूर्ण
दमोह : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दमोह जिले में 07 मार्च के आगमन को लेकर चल रही सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इससे पूर्व श्री कोविंद जी कल जबलपुर पहुंचेंगे। वहां कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद 07 मार्च को दमोह आयेंगे।
यह है पूरा दौरा कार्यक्रम
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा है कि राष्ट्रपति का मध्य प्रदेश में दो दिवसीय दौरा है, जिसमें 06 मार्च को जबलपुर और 07 मार्च को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान राष्ट्रपति सिंगोड़गढ़ के किले का 26 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार कार्यक्रम का भूमिपूजन तथा आदिवासी समाज के जन जातीय नागरिकों से भेंट के अलावा रानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यापर्ण भी करने जायेंगे।
लगभग 4 घंटे का होगा आयोजन
इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटैल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल भी उपस्थित रहेंगे। जिले में राष्ट्रपति का लगभग 04 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस आयोजन के लिए सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को भी तैनात रहेंगी। आयोजन के लिए दिल्ली भोपाल के साथ-साथ जिले के अधिकारियों द्वारा भी लगातार ही सतत निगरानी रखी जायेगी।