जैन युवा महासंघ की बैठक संपन्न हुई!
दमोह : जिले में विगत वर्षों से सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही जैन युवा महासंघ की बैठक स्थानीय मानस भवन परिसर के एक कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें जैन युवा महासंघ के मीडिया प्रभारी अनुराग बजाज ने जानकारी देते हुए बताया बैठक में समाज के युवाओं ने भिन्न-भिन्न विषयों पर अपनी राय प्रकट की जिसमें अध्यक्ष बंटू गांगरा ने कुंडलपुर लिंक रेल लाइन लाने के लिए जन आंदोलन एवं ज्ञापन की बात कही।
जैन युवा महासंघ के उपाध्यक्ष अधिवक्ता विकल्प जैन ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष संजय अरिहंत, संयोजक अमित बजाज, महामंत्री प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष मनीष जैन, महेंद्र जैन, संदीप जैन, एकांत पलंदी, अतिशय जैन, अतुल जैन, शुभम जैन, संदीप जैन, आशीष शाह, आशीष जैन, अंकित जैन, कालू जैन, राकेश जैन आदि सभी जैन युवा महासंघ के सदस्य उपस्थित रहे।

