बैठक से संतुष्ट हो रहा राशन का निर्धारण, अभी और जरूरत किसे मिल रहा, किसे नहीं मिल रहा राशन!
दमोह नगर में हुई निगरानी समिति की बैठकें, उपभोक्ताओं को मिल रहा राशन, व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट है समिति के सदस्य कहते है हो रही है नियमित बैठकें…..
दमोह : कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा दिये गए निर्देश पर आज नगरीय क्षेत्र दमोह की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानो पर निगरानी समिति की बैठकें आयोजित की गई। बैठक में शासकीय उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण शामिल हुये।
इसी क्रम में तीन गुल्ली स्थित गुरुनानक वार्ड 10 अहिल्याबाई महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार दमोह में आयोजित निगरानी समिति की बैठक में पार्षद एवं समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह और अन्य सदस्य गण मौजूद रहे। इस दौरान यहां गत माह के राशन वितरण के संबंध में बताया गया कि सभी हितग्राहियों को राशन वितरण कर दिया गया है, और मार्च माह का वितरण जारी है। मार्च माह में अब तक 24 लोग राशन ले चुके है। अध्यक्ष का कहना है कि हमारी समिति की बैठकें नियमित होती हैं और सभी को राशन शासन के निर्देशानुसार मिल रहा है। सदस्य सचिव भागीरथ शर्मा का कहना नियमित वितरण हो रहा है, किसी को दिक्कत नहीं है। सदस्य श्री महेश नागदेव का कहना है कि राशन मिल रहा है, कोई परेशानी नहीं है। इसी प्रकार एक अन्य सदस्य हरीश विश्वकर्मा भी व्यवस्था से संतुष्ट हैं।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 9 में मां वैष्णवी उपभोक्ता भंडार में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई, समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।व्यवस्थाओं पर सभी ने संतोष जताया। इसी प्रकार क्रांति और सद्भावना उपभोक्ता भंडार में भी निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई और समिति ने सन्तोष जताया।इन बैठको के दौरान खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री पंडा सहित खाद्य विभाग के सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आंचल शर्मा और दीक्षा गुप्ता भी शामिल रहीं।