जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने लिया रिटर्निंग आफिसर कार्यालय का जायजा!
दमोह : दमोह विधानसभा उपचुनाव 2021 क्षेत्र-55 के लिये होने जा रहे निर्वाचन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी आज शाम रिटर्निंग आफिसर कार्यालय पहुंचे और निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नाम निर्देशन फार्म जमा होने वाले स्थल के साथ नाम निर्देशन के समय होने वाली प्रक्रिया के संबंध में रिटर्निंग आफिसर श्री राकेश मरकॉम से चर्चा की। उन्होंने सहायक रिटर्निंग आफिसर के कक्ष सहित परिसर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर, सहायक रिटर्निंग आफिसर डॉ बबीता राठौर, नायब तहसीलदार विजय साहू एवं नायब तहसीलदार रंजना यादव सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।