गुरुवार को 16 मरीज सामने आये हैं।
दमोह : दमोह में आज 16 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें सागर नाका दमोह से 01, पुराना बाजार नं 01 से 02, तीन गुल्ली दमोह से 01, श्रीवास्तव कॉलोनी दमोह से 01, शिव नगर दमोह से 01, विजय नगर से 01, कछियाना मुहल्ला दमोह से 01, दमोह से 01, विवेकानंद नगर दमोह से 01, चैनपुरा दमोह से 01, मागंज वार्ड 03 से 01, फुटेरा वार्ड 1 से 01, महावीर वार्ड नं 22 दमोह से 01, हिरदेपुर से 01, केएन कॉलेज के सामने से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं। आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।