नगर पालिका ने किया सेनिटाइज, प्रक्रिया आगे भी चलेगी!
दमोह: जिला मजिस्ट्रेट तरुण राठी के निर्देश एवं निशिकांत शुक्ला मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेशानुसार नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, नगरपालिका के द्वारा नगरीय क्षेत्र में सेनिटाइजेंशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शासकीय ऑफिस, तहसील कार्यालय, एसडीएम ऑफिस, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सर्किट हाउस एवं अन्य स्थानों पर सेनिटाइज किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला द्वारा नगर में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार मुनादी कराकर और आम नागरिकों से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 2 गज की दूरी का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें बार-बार हाथ धोएं सैनिटाइजर का उपयोग करें भीड़ वाले क्षेत्रों में ना जाएं। नगर पालिका द्वारा सेनिटाइजेंशन का काम निरंतर किया जा रहा है जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान ने बताया आज नगरीय क्षेत्र में बाहर से आई बसों गाड़ियों को भी सेनीटाइज किया गया।