कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई आज, 105 मरीज स्वस्थ होकर हुये डिस्चार्ज !
दमोह : जिले में कोविड-19 के संक्रमण से स्वस्थ होने का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है, यह खबर बढ़ रहे कोविड-19 मरीजों के बीच सुखद है, जिले में पिछले दो दिनों में कल शाम तक 105 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
यह मरीज अस्पताल कोविड किया सेंटर और होम आइसोलेशन में उपचार होकर स्वस्थ हुए हैं, यह स्वस्थ होने का सिलसिला मरीजों के आत्म बल-मनोबल और स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयासों का परिणाम है।
जिला कलेक्टर कृष्ण चैतन्य एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि जरूरत होने पर ही बाहर निकले मास्क का इस्तेमाल करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग पालन के साथ ही हाथों को सैनिटाइज करते रहे । जिला कलेक्टर में चल रहे टीकाकरण अभियान में लोगों से अपील की है कि टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका जरूर लगाएं।