कलेक्टर श्री चैतन्य पहुँचे जिला अस्पताल, भ्रमण कर देखी व्यवस्थाए
कहा सफाई व्यवस्था बेहतर रहे एजेंसी से सख्ती से करवाया जायें
दमोह : कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य आज प्रात: 10:15 बजे जिला अस्पताल पहुँचकर जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी सेवा, आपरेशन थ्रियेटर, ट्रामा सेंटर सहित अन्य वार्डों में पहुँचे, पूरी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान अभी तक लिफ्ट शुरू नही होने की जानकारी पर सिविल सर्जन से कहा उन्हें पूरे जानकारी दें, कार्य शीघ्र करवाया जायेगा।
उन्होंने भ्रमण के दौरान साफ-सफाई बेहतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा जो एजेंसी काम कर रही हैं सख्ती से कहे बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखें। भ्रमण के दौरान कोविड-नॉन कोविड और कोविड आईसीयू की पूरी जानकारी ली गई साथ ही ऑक्सीजन भण्डारग्रह में उपलब्धता की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान ओपीडी में आने वाले मरीजों की भी जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान बताया गया 3 दिन से मरीज कम आ रहे हैं। ब्लॉक स्तर से मरीज आने की भी जानकारी ली गई।
भ्रमण के बाद कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य कहा यह कोविड एवं अन्य ट्रीटमेंट के लिए बेहतर अस्पताल हैं, अस्पताल के पूरे संसाधन को एक बार देखने के लिए तथा यहां पर स्थिति कैसी है यह देखने के लिए आज जायजा लिया। उन्होंने कहा यहां पर अच्छी स्थिति हैं, इसे ओर बेहतर करने की कोशिश की जायेगी साथ ही बैड्स की संख्या कैसे बढाया जाये, इसके बारे मे रणनीति बनाई जा रही हैं।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने बताया कि सभी जगहों पर प्राईमरी टीम जाने लगी हैं संभावित मरीज को पहचाना भी जाने लगा हैं, लगातार कोशिश की जा रही है कि कर्फ्यू का पालन हो। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा जबतक जरूरत ना हो घर से ना निकले साथ ही सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की हैं।