शहर से कम गांव से ज्यादा आए, जानिए कितने पॉजिटिव आए!
दमोह : दमोह जिले में सोमवार को आज 83 कोरोना मरीज सामने आये हैं। इनमें सागर नाका दमोह से 02, राय चौराहा दमेाह से 01, खेरूवा से 01, तेजगढ से 01, दमोह से 04, लक्ष्मणकुटी से 01, लखरौनी से 01, रजवास से 01, गुडा से 01, बेलापुरवा कॉलोनी दमोह से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, सुभाष कॉलोनी दमेाह से 01, देवरान से 01, बिलाई से 02, छापरी से 01, पथौहा से 01, बिलानी से 01, पथरिया से 04, सेमरा से 01, किन्द्रहो से 03, पिपरिया छक्का से 01, बांसाकला से 01, सासा से 01, टीला से 01, हरदुआ से 04, दुगानी से 01, जबेरा से 02, कोरता से 03, नोहटा से 01, बटियागढ से 05, बेली से 02, लडई बम्होरी से 01, रुसल्ली से 01, बरतलाई से 01, तेदूखेडा से 14, सेलवाडा से 03, समनापुर से 02, पिडरई से 02, देवरी से 01, मझगुवा से 02, ईमलीडोल से 01, टोरी से 01, केबलारी से 01, बम्होरी से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।