21 मई को अजय टंडन भोपाल जाएंगे, विधानसभा में शपथ, फिर दमोह की आवाज उठाएंगे!
दमोह । मध्यप्रदेश की विधानसभा उपचुनाव में दमोह की विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन को 17000 वोटों से जीत मिली थी। वहीं अब आगामी 21 तारीख को दमोह के नवनिर्वाचित विधायक पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। विधान सभा सचिवालय मध्य प्रदेश के द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। जिसके मुताबिक 21 मई को दोपहर 12:15 बजे अजय टंडन को विधानसभा पहुंचकर विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली जानी है। जिसके लिए सचिवालय द्वारा जारी पत्र में 12:00 बजे भोपाल विधानसभा पहुंचकर कोरोना की गाइडलाइन को पालन करते हुए शपथ लेने की बात कही है।
