बस पलटी, साइकिल सवार की मौत, 40 घायल
जबलपुर : जबलपुर से सागर जा रही बस कटंगी के पास नाले में पलट जाने के बाद हड़कंप के हालात निर्मित हो गए. आनन-फानन में में यहां पर लोगों का हुजूम लग गया. वही हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई, तो छह गंभीर घायलों के साथ 40 यात्रियों को चोटें आने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मढ़ोताल थाना अंतर्गत सूरतलाई गांव में उस समय लोग सकते में आ गए जब एक बस ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. वही बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस हादसे में साइकिल सवार कटंगी निवासी उमाशंकर खमरिया की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में बस में सवार 6 गंभीर घायल तथा 40 से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोट आई है. यह बस सुबह 8:20 पर दीनदयाल चौक से रवाना हुई थी. जो सूरतलाई पहुंचते ही एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए नाले में जाकर पलट गई. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर घायलोंं को अस्पताल भेजा वही मामले की जांच शुरू कर दी.
