अंडरवियर पर फांसी पर लटका मिला युवक, वजह की तलाश में जुटी पुलिस!
दमोह : जहां लोग लॉकडाउन की वजह से परेशान हैं, वही लोग अन्य वजहों से भी परेशान हैं। यही कारण है कि लोग अपनी जीवन लीला समाप्त करने से भी नहीं पीछे नहीं है। हालांकि जिस मामले की हम बात कर रहे हैं उसमें मौत के कारणों का पता पुलिस लगा रही है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या ही कहा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पथरिया के पास ग्राम केवलारी में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पथरिया पुलिस को जानकारी लगी थी कि थाना अंतर्गत ग्राम केवलारी में आज करीब 7:00 बजे एक युवक ने चिरौल के पेड़ से फांसी लगा ली। मृतक का नाम तिलक सिंह लोधी बताया जा रहा है। वह नारमऊ का रहने वाला है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। एफएसएल टीम और पथरिया थाना प्रभारी एचआर पांडे, उप निरीक्षक आलोक तिरपुड़े जी द्वारा पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस मामले पर पथरिया थाना प्रभारी एचआर पांडे ने बताया कि सुबह सूचना मिलने के बाद तत्काल ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है। वही प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।