अब हटा में जामा मस्जिद से निकला इंसानियत का पैगाम!
मुस्लिम समाज की पहल,.जरूरतमंदो को ऑक्सीजन देकर की जा रही मदद, हटा मुस्लिम समाज ने भी की आक्सीजन बैंक की स्थापना
आकिब खान / हटा : कोविड-19 महामारी से निजात की दुआओं का मरकज बनी मस्जिदों में से हटा की एक मस्जिद अब इस घातक वायरस के रोगियों की ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए जरूरतमंदो के लिए मदद करने का जरिया बन गई है। दमोह जिले के हटा नगर की जामा मस्जिद में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इनमें हिंदु मुस्लिम सभी की मदद करके यह पैगाम देने का प्रयास किया जा रहा है कि संक्रमण के इस दौर में इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। यहां नमाजियों की कतारों के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेने बालो की भी कतार देखने मिलती है।
नगर में कोविड मरीजों को आक्सीजन बैंक की उपलब्धता आसान बनाने पूर्व से स्थापित दो आक्सीजन बैंक के अतिरिक्त मुस्लिम समाज ने भी तीसरे आक्सीजन बैंक की शुरुआत गुरुवार को बड़ी मस्जिद में की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ विजय सिंह राजपूत, नगर निरीक्षक मनीष मिश्रा, बीएमओ आरपी कोरी की गरिमामय उपस्थिति में की गई। संक्षिप्त कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। हाजी अब्दुल रसीद ने बताया कि इस्लाम इंसानियत सिखाता है। इस महामारी से सभी परेशान हैं। इससे कोई अछूता नहीं है। हमारी समाज के युवाओं ने एक अच्छी पहल की है। जिस मरीज को आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होगी हमारे युवा उसके घर तक सिलेंडर पहुचाकर मदद करेगें।
मुश्लिम समुदाय द्वारा 8 सिलिंडर के साथ ओक्सिजन बैंक जनता को समर्पित किया गया। डॉ विदेश शर्मा, सदर अब्दुल मजीद, सुनील राय, रीतेश अग्रवाल सहित अन्य युवाओं की उपस्थिति रही। सभी ने इस जनोपयोगी कार्य के लिए समाज का आभार ज्ञापित किया।