कोतवाली पुलिस ने हथगोला सहित किया एक व्यक्ति को गिरफतार!
दमोह : पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली दमोह के नेतृत्व में थाना कोतवाली स्टाफ के द्वारा थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 500/21 धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में आरोपी कल्लू उर्फ शमशेर निवासी कसाई मंडी दमोह हथगोला एवं अपराध क्रमांक 321/21 धारा 09 म.प्र. गौवंश अधिनियम, 10 म.प्र. कृषक पशु अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम सहित गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया एवं अपराध क्रमांक 425/21 धारा 34(2), 42 म.प्र. आबकारी अधिनियम, 188, 269, 270 ताहि 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के आरोपी बबलू रैकवार निवासी बजरिया 06, दमोह एवं की कार्यवाही करते हुये न्यायालय पेश किया गया।