सप्ताह का चौथा दिन भी खुशी की खबर लेकर आया, आंकड़ा 100 के अंदर ही आया!
दमोह : जिले में गुरुवार को आज 66 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें पुरा पायरा से 01, दमोह से 07, सिविल वार्ड दमोह से 02, पथरिया से 03, सिंधी कैम्प दमेाह से 01, नरसिंहगढ से 02, बसनी से 01, पटेरा से 02, शक्तिपुर दमोह से 01, खेजरा से 01, खैराना से 01, बांसा से 01, प्रेमनगर दमोह से 01, पिपरिया से 02, बम्होरी से 01, नंदरई से 01, भाट खमरिया से 02, कोरता से 03, नोहटा से 01, दोनी तेदूखेड़ा से 11, तारादेही से 01, धनाससना से 01, पथाडो से 09, साईपुरा से 02, तेजगढ से 01, मढियादो से 01, करैया जोशी से 01, हटा से 01, विवेकानंद नगर दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, बलाई से 01, हिरदेपुर से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें ।