केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटैल आज दमोह आयेंगे!
नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
दमोह : केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल 21 मई को दोपहर 12: 05 बजे दमोह जिले के ग्राम पिपरिया चम्पत पहुंचेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल बतौर मुख्य आतिथि में हाईडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड नरसिंहगढ़ द्वारा सीएसआर मद से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विशिष्ट अतिथि विधायक पथरिया श्रीमती रामबाई सिंह परिहार, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, कारखाना प्रबंधक संजीव कुमार गुप्ता, एचआर हेड विकास शर्मा होंगे। तत्पश्चात आप दोपहर 01.15 बजे दमोह निवास पर आएंगे।