होम आइसोलेट मरीजों से मिला कलेक्टर और अमला, कहा सब ठीक हो जाएगा, अपना ख्याल रखना!
कलेक्टर श्री चैतन्य पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार और सीईओ जिला पंचायत के साथ ग्राम नंदरई और किन्द्रहों पहुँचकर होम आइसोलेट व्यक्तियों-परिजनों से मिले, जाना हाल, कहा सर्तकता बरते
दमोह : कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि पथरिया ब्लाक में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों की बढ़ोतरी हुई है, सम्पूर्ण जिले की तुलना की जाये, तो पथरिया ब्लॉक मे पॉजिटिव केस ज्यादा हुए और केसेस आने की गति ज्यादा है। उन्होंने कहा होम क्वॉरेंटाइन या होम आइसोलेशन पालन हो रहा है या नहीं, का जायजा लिया गया।
नदंरई और किन्द्रहो गांवो का जायजा लिया है, एक जगह 39 एवं एक जगह 46 एक्टिव केस है। उन्होंने कहा गांवो मे चार-पांच लोगों को देखा गया है, यहां पर आइसोलेशन एक जगह को छोड़कर बाकी सभी जगह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है, साथ ही एक जगह जहां पालन नही हो रहा है उन्हें कोविड केयर सेंटर आज भेज दिया जायेगा।
उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा होम आइसोलेशन तभी करें जब उनके पास समूचित प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्थाए हो। उन्होंने कहा तब स्टेंर्ड प्रोटोकॉल के तहत होम आईसोलेशन करें, यहा कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त बेड्स उपलब्ध हैं, जिला अस्पताल में भी पर्याप्त बेडस है।
श्री चैतन्य ने आमजन मानस से आग्रह करते हुये कहा कि वे अपने आप को बचाएं और अपने परिवार को बचाएं। जिला प्रशासन कोरोना नियंत्रण प्रयास कर रहे हैं, आमजन भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा ग्राम पंचायतों में जहां पॉजिटिव केस आए हुए हैं, वहां टीकाकरण ग्राम वासियों के लिए सबसे बड़ा हथियार है, सबसे बड़ा बचाव का उपाय टीकाकरण ही हैं। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा सब लोग टीका बढ़-चढ़कर लगवाये, भ्रम को दूर करें, सभी लोग आगे आकर टीकाकरण करवाये। भ्रमण के दौरान तहसीलदार आलोक जैन, सीईओ जनपद पंचायत, टीआई एच आर पांडे, सीबीएमओ डाँ मिंज सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।