फैल रहा कोरोना, फिर भी लोगों को समझ नहीं आई, मास्क नहीं लगाने वालों पर हुई कार्रवाई!
जिले में अभी तक मास्क नहीं लगाने वाले 7788 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई
दमोह : जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 7788 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 08 लाख 55 हजार 250 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 4441, हटा में 463, पथरिया में 869, तेंदूखेड़ा 534, बटियागढ़ में 490, पटेरा में 478 तथा जबेरा में 513 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 433 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 296, हटा में 41, पथरिया में 34, तेन्दूखेड़ा में 14, बटियागढ़ में 11, पटेरा में 17 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार 231 व्यक्तियों पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 201, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 04 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।