अमेरिका निवासी, दमोह का बेटा दमदार, माता पिता को दिया यह उपहार !
दमोह : दमोह की जमीन का व्यक्ति चाहे दुनिया में कहीं भी हो वह दमोह के दमदार व्यक्तित्व का परिचायक होता है। इसके साथ ही वह दमोह के दमदार संस्कृति का आईना भी है। सात समंदर पार रहते हुए भी दमोह की मिट्टी की खुशबू उसे हमेशा याद रहती है और वह इसी मिट्टी का कर्ज चुकाने किसी न किसी तरीके से आवश्यकता होने पर सहयोग भी करता है और यह हुआ भी।
माता पिता की वैवाहिक वर्षगांठ पर अस्पताल को दिया उपहार
दमोह से पढ़ लिखकर अब विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के निवासी राजीव श्रीवास्तव ने अपने माता पिता के 65 वें विवाह दिवस पर एक ऐसा उपहार दिया। जिससे माता पिता का सर गर्व से ऊंचा हो गया। गायत्री परिवार दमोह से जुड़े सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर बीडी श्रीवास्तव के पुत्र ने एक माह पहले दमोह में फैलते कोरोना संकट को देखते हुए अपने पिता से कहा था कि आपका गायत्री परिवार तो कोरोना पीड़ित लोगों को अस्पताल में और घरों मे बढ़िया भोजन की थाली पहुँचा ही रहा है। हम भी कुछ सहयोग करना चाहते है।
20 ऑक्सीजन के सिलेंडर दिए अस्पताल को दान
अपने माता-पिता के हां उनके कहने पर राजीव ने गायत्री परिवार दमोह की ओर से जिला अस्पताल को 20 ऑक्सीजन के भरे हुये सिलेंडर के लिये पैसा ट्रांसफर किया। वही इस बात का संयोग ही कहा जाएगा, कि राजीव के माता पिता के 65 वें विवाह दिवस पर सिलेंडर् दमोह आ गए। जिन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी, डॉ ममता तिमोरी को जन सेवा के लिये गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा सौंप दिए गए। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुख पंकज हर्ष श्रीवास्तव, पुनीत मिश्रा, एडवोकेट शिवांशु खरे, भूपेंद्र तिवारी, भूप सिंह, लखन शुक्ला रितेश (बंटी ) राय के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ त्रिवेदी ने गायत्री परिवार दमोह के प्रति आभार व्यक्त किया।