दमोह में फिर अच्छी खबर सामने आई, ठीक हुए 190 मरीज, घर की ओर हुई विदाई!
दमोह : जिले में कोरोना मरीजों का स्वस्थ होने का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई से लेकर 20 मई तक 190 मरीज जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं।
उन्होंने कहा यह मरीजों के हौसला और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और कोविड प्रोटोकॉल का पालन, जागरूकता तथा हिम्मत से यह काम आसान हुआ है। सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी ने सभी से आह्वान किया है कि परस्पर दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं और बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। साथ ही टीकाकरण कराने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि 18 प्लस का भी टीकाकरण चल रहा है, ऑनलाइन कर संबंधित केंद्रों में पहुंचकर टीकाकरण कराया जा सकता है।