मां भगवती का लेकर प्रसाद, कोविड केयर सेंटर पहुंचे, रंजीतानंद सरस्वती महाराज!
मयंक जैन / जबेरा : आनंद धाम के संस्थापक स्वामी रंजीतानंद सरस्वती महाराज नगर के कोविड केयर सेंटर में पहुँचकर भगवती माँ के प्रसाद स्वरूप संक्रमित मरीजो को फल बितरण का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर स्वामी रंजीतानंद जी महाराज ने कहा कि इस कोरोना महामारी में लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे है, और इस संकट की घड़ी में डॉ सौरभ सोनी और उनकी टीम देवता के समान जनमानस की सेवा कर रही है और कोरोना संक्रमितो को ठीक कर रहे है।डॉ सौरभ सोनी और उनकी टीम का कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने डॉ सौरभ सोनी से कहा कि यदि कोविड सेंटर में किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो मुझे अपना भाई समझकर बताना। कोविड सेंटर के लिए में हर संभव सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि मै माँ भगवती से प्रार्थना करता हूं कि ये महामारी जल्द से जल्द समाप्त हो औऱ जन मानस का कल्याण हो।
इस कार्यक्रम में तहसीलदार अरविंद यादव, थाना प्रभारी कमलेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, बीएमओ डॉ डी के राय, डॉ सौरभ सोनी, सुरजीत ठाकुर, पंचायत सचिव शरद धनगर, मयंक जैन, कमलेश दुबे, राहुल तिवारी, सीएचओ नेहा सोनी, रिजवाना अंसारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।