कलेक्टर पहुँचे तारादेही और झलौन!
होम आईसोलेट वयक्तियों के घर पहुँचकर परिजनों से चर्चा की, हाल-चाल जाना, कहा लक्ष्ण हो तो छुपाए नही जाँच करायें, खरीदी केन्द्र और उचित मूल्य दूकान का भी लिया जायजा, दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश
दमोह : कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य आज अपरान्हृ तेंदूखेड़ा जनपद क्षैत्र के दूरस्थ अंचल पर बसे ग्राम तारादेही पहुँचे। उन्होंने यहां होम आईसोलेट वयक्तियों के घर पहुँचकर परिजनों से चर्चा की, हाल-चाल जाना। उन्होंने इस सबंध में बताया कि पॉजिटिव मरीज की होम आईसोलेशन किस तरह से हो रही हैं, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पालन हो रहा है या नही, का निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहां तीन घरों को देखा, एक घर का होम आईसोलेशन खत्म भी हो गया हैं, इनका होम आईसोलेशन स्टेंर्ड प्रोटोकॉल के तहत हो रहा था। श्री चैतन्य ने कहा सभी लोग अपने घर में प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्थाए या सुविधाए हो तभी आईसोलेशन करें, अगर घर में व्यवस्था नहीं है तो कोविड केयर सेंटर एवं सीएचसी तथा जिला अस्पताल में पर्याप्त बेड्स उपलब्ध हैं।
उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा कि कोरोना से अपने आपको बचाए, सर्तक रहे, कोई भी लक्ष्ण है तो उन्हें छुपाए नही, तुरंत सैम्पलिंग करवाये, अपने परिवार और स्वंय को आईसोलेट करें, रिजल्ट पॉजिटिव आने पर घर में व्यवस्था हो तो ही होम आईसोलेशन करें, यदि घर में व्यवस्था नही है तो कोविड केयर सेंटर में भर्ती हो जाये इसी से अपने घर, गांव, क्षेत्र, जिले को कोरोना से मुक्त कर सकेगें।
ग्राम में 05 एक्टिव केस है, के सबंध में एसडीएम से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस अवसर पर एसडीएम तेंदूखेड़ा ने क्षेत्र में सर्वे की पूर्ण जानकारी दी। साथ ही चल रहे टीकाकरण की भी जानकारी दी। एक ग्राम की चर्चा करते हुए बताया वहां 20 का टीकाकरण लक्ष्य था 33 लोगो को टीका लगा।
खरीदी केन्द्र झलोन पहुँचे कलेक्टर
अपने इस भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री चैतन्य समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूँ खरीदी केन्द्र झलौन पहुँचे। अब तक खरीदी और परिवहन की जानकारी ली। यहां पर कुछ किसानों का अनाज रखा था और तौल नही हुई की जानकारी दी गई। यहां पर 669 पंजीकृत किसान हैं, इसमें से 110 किसानों से खरीदी बाकी है, बाकी की खरीद कर ली गई हैं, खरीदी प्रभारी द्वारा बताया गया। कलेक्टर ने खरीदे गये अनाज की बोरी तुलवाकर देखी तथा निर्देश दिए बिना एसएमएस कोई भी किसान अनाज न लाये सुनिश्चित किया जायें।
उचित मूल्य दूकान पहुँचे
इस दौरान कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य उचित मूल्य दूकान झलौन पहुँचे। उन्होंने कहा अप्रैल, मई एवं जून तीन महीनों का राशन उठाने के निर्देश भी प्राप्त हुये हैं, सभी जगह राशन प्राप्त हो रही हैं, इसी के तहत राशन दूकान का भी जायजा लिया गया। उन्होंने कहा अभी जिस दूकान को देखा गया है वहां पर एक महीनें का राशन पहुँचने की बात सामने आई हैं, वहां पर नॉन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मई और जून का राशन कल तक उठालें और राशन सभी लोगो को मिलने की व्यवस्था वहां पर की जायें।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एसडीएम अंजजि द्धिवेदी, एसडीओ पुलिस श्री चौरसिया, तहसीलदार मोनिका बाघमारे, सीईओ जनपद विनोद जैन सहित अन्य सबंधित अधिकारी मौजूद थे।