नाती के जन्म दिवस पर पुलिस थाना एवं अस्पताल में सेनेटाईजर भेंट किया!
संजय जैन / हटा : कोरोना महामारी जो अदृश्य वायरस से फैल रही है, इसे पराजित करने के लिए हर व्यक्ति, हर परिवार की सकारात्मक भावना जुडी होनी चाहिए, हम टीम भावना से कार्य करके ही कोरोना को पराजित कर सकते है, इसके लिए जरूरी है कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो नियम निर्देश दिये गये है उनका पालन करें, यह बात आज प्रभारी मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. आरपी कोरी ने अस्पताल में अनिल सिंघई द्वारा नाती के जन्म दिवस पर अस्पताल में सेनेटाईजर भेंट करने के अवसर पर कहीं।
डा. कोरी ने कहा कि संदिग्ध संक्रमित को हटा जैसे छोटे स्थान पर सम्पूर्ण इलाज प्रदान किया जा रहा है, संसाधनों का आभाव था। शासन प्रशासन व जन सहयोग से पूर्ण हो रहा है। मरीज को सारी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है, हमारा गांव, गली, नगर, क्षेत्र पूर्ण स्वस्थ हो इस महायज्ञ में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
पुणे में रह रहे राहुल सिंघई के पुत्र रियांश के दूसरे जन्म दिवस पर पुलिस थाना में भी थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को सेनेटाइजर की वाटल प्रदान की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि अभी कोरोना से युद्ध जारी है, जनता अपना विश्वास न खोये। जान है तो जहान है, फिर रोजगार चलेगा, गाडी पटरी पर आयेगी, हमारा नगर, प्रदेश, देश मजबूत होगा।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक पुष्पा सिंह ने सभी से आव्हान किया कि अपने परिवार में आने वाले विशेष दिवस पर इस प्रकार के दान की परंपरा प्रारंभ करें। ताकि दिन यादगार बने। इस अवसर पर परिषद के वालेन्टियर विशेष रूप से उपस्िथत रहे।