मुख्यमंत्री द्वारा सागर संभाग, जिला, विकासखंड, ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेन्ट को व्हीसी द्वारा किया संबोधित!
दमोह:प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज सागर संभाग के जिला और विकासखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप को व्ही.सी. के द्वारा संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में यह बात साफ तौर कही कोरोना केस कम तो हुए है, पर हम ओवर कांफिडेंस में न आयें। यह बात जोर देकर कही 31 मई तक जीरो केस करना है। व्ही.सी. में सागर से केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल भी शामिल हुए।मुख्यमंत्री जी ने कहा टेस्टिंग खूब की जाये। इसमें बाधा न आयें। बाधा रहित सेम्पलिंग हो। मुख्यमंत्री जी ने कहा क्राइसिस मैनेजमेंट टीम का टीकाकरण में भी सहयोग लिया जायें। मुख्यमंत्री जी ने ऑक्सीजन बैंक स्थापित करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री जी संभाग के सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा किये।
इस आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा में दमोह एनआईसी कक्ष में दमोह जिले के जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा विधायक श्री पीएल तंतुवाय, विधायक पथरिया श्रीमती रामबाई सिंह परिहार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, कलेक्टर श्री एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, सांसद प्रतिनिधि एवं ग्रुप के सदस्य श्री नरेन्द्र बजाज, सदस्य एडवोकेट श्री राजीव बद्री सिंह ठाकुर एवं श्री संजय यादव सहित जिले के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा विधायक श्री पीएल तंतुवाय और पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार ने इस संबंध में अपने-अपने सुझाव रखे। श्री तंतुवाय विधायक हटा ने एक्स-रे कर्मचारी हिण्डोरिया और पटेरा में पदस्थ करने, विधायक पथरिया श्रीमती रामबाई परिहार ने अगली लहर की तैयारी तथा किसानों से गेहूं खरीदी तिथि बढ़ाने और श्री धमेन्द्र सिंह लोधी विधायक जबेरा ने कहा हम कोरोना की जंग जीतने आगे बढ़ रहे है।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री एस.कृष्ण चैतन्य ने जिले की कोरोना स्थिति विस्तार से रखी। कलेक्टर ने किल कोरोना अभियान की पूर्ण जानकारी दी तथा बताया किल कोरोना अभियान-4 आज से शुरू हो गया है।