क्या दमोह संसदीय क्षेत्र में शुरू होगा चिपको आंदोलन!
विनोद उदेनिया / बटियागढ़ : दमोह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खड़ेरी में सभी युवाओं ने मिलकर वृक्षों को जो बक्सवाहा जंगल के निकट आते हैं सभी को संरक्षित किया और यहीं से चिपको आंदोलन की शुरुआत की। सरकार के द्वारा जो बक्सवाहा का जंगल है वहां पर हीरा मिलने की आशा जताई। जिससे वहां के सैकड़ों एकड़ में जंगल के वृक्षों को काटा जाना है। उन वृक्षों के संरक्षण के लिए खड़ेरी के युवाओं ने एक अनूठी पहल की है। जिससे उन्होंने खड़ेरी में ही सभी युवाओं ने मिलकर चिपको आंदोलन की शुरुआत की है और मिलकर संकल्प लिया अगर बक्सवाहा जंगल नष्ट होगा तो एक बड़ा चिपको आंदोलन किया जाएगा। अगर सरकार वृक्ष काटेगी तो हम लोग उन्हें बचाने के लिए पुनः एक बार फिर विशाल चिपको आंदोलन करेंगे। इसमें अपने प्राणों की भी कोई चिंता नहीं करेंगे।
सभी युवा इसके लिए संकल्पित हैं। इस कार्यक्रम की मुख्य भूमिका शिवम पटेल, ऋषि पटेल, आकाश शक्ति पटेल, रमाकांत पटैल, जयदीप पटैल, योगेश पटैल, प्रशांत पटैल, सत्यम् पटैल, मनोहर पटेल, प्रिंस पटैल, रितेश पटैल, बालकदास ने निभाई है।