जनअभियान – नुक्कड़ नाटक कर अलख जगाई, वैक्सीन लगवाने की वजह बताई!
दमोह : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के कार्यकाल में एक बार फिर जन अभियान परिषद अपने कार्यों को भलीभांति पूरा करने में जुट गया है। कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के समय जन अभियान परिषद को किनारे कर दिया गया था। ऐसे में जन अभियान परिषद के द्वारा मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे तत्कालीन कार्यक्रमों को भी बंद किए जाने का काम कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर मध्यप्रदेश में शिवराज की सरकार आने के बाद जन अभियान परिषद में जान आ गई और इससे जुड़े अधिकारी कर्मचारी और कार्यकर्ता वर्तमान के संक्रमण काल में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
जन अभियान परिषद के कर्मचारी और कार्यकर्ता दमोह के घंटाघर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। लगातार जन अभियान परिषद के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना के वॉलिंटियर के रूप में जन अभियान परिषद लगातार काम भी कर रहा है और इसी लिहाज से लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जन अभियान परिषद द्वारा किया गया यह कार्य निश्चित ही सराहनीय है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वैक्सीन के महत्व को बताया गया और उन्हें समझाया भी गया। जहां जिला मुख्यालय पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया, वहीं ग्रामीण अंचलों में भी जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता पहुंचकर के ग्रामीणों को समझाने का कार्य कर रहे हैं।
दमोह के घंटाघर पर आयोजित जन अभियान परिषद के नुक्कड़ नाटक को परिषद के शीतेश जैन के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।