मंगलवार को कोरोना ने मरीजों को घटाया, जानिए कितना आंकड़ा आया!
दमोह : जिले में मंगलवार को आज 38 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें खजरी से 03, मिर्जापुर से 10, पथरिया से 01, खोजाखेडी से 01, कोरता से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 02, खमरिया से 01, दमोह से 06, किल्लाई नाका दमोह से 01, बम्होरी से 05, तेदूखेडा से 02, धनगौर से 01, किन्द्रहो से 01, हटा से 01, देवरी से 01, तेजगढ से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें ।