आयुष विभाग का लक्ष्य, सब हो पूरी तरह स्वस्थ – कलेक्टर श्री चैतन्य
कोविड-19 पराजित करने आयुष विभाग कर रहा काढा और दवाओं का वितरण
दमोह : सभी निरोग रहे, स्वस्थ रहे इसी उद्देश्य से कोरोना कोविड-19 को पराजित करने के लक्ष्य को लेकर आयुष विभाग लगातार सक्रिय है । आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है और दवाओं के सेवन से लोगों को लाभ मिलेगा। इस आशय के विचार जिले के कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा जिले भर में आयुष मंत्रालय के निर्देश पर काढा और दवाओं का वितरण किया जा रहा है, जिस प्रकार नियम बताए जा रहे हैं उनका पालन करके सभी लोग लाभ उठाएं। कोरोना कोविड-19 को हमें पराजित करना है, सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करें, 2 गज की दूरी और मुंह पर माक्स है जरूरी, के लक्ष्य को ध्यान में रखना है। इस अवसर पर आयुष विभाग की चिकित्सक डॉ प्रियंका तारण ने कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को आयुष विभाग द्वारा वितरित की जा रही किट भेंट की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर नाथूराम गोड ने कहा सभी विभाग लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, सबकी अपनी कार्य योजना है और हम सब मिलकर कोरोना कॉविड- 19 को पराजित करने प्रयास कर रहे है। आयुष विभाग का कार्य एक सराहनीय कदम है, दवाओं का उपयोग चिकित्सकों के द्वारा बतलाए नियमों के तहत करना चाहिए।
कलेक्ट्रेट में दवाओं का वितरण
जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल के निर्देशन में पूरे जिले भर में आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार दवाओं का वितरण कर रहे हैं। इसी क्रम में डॉ प्रियंका तारण द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ एवं संयुक्त कलेक्टर अभिषेक ठाकुर तथा अन्य अधिकारियों के साथ स्टेनो टू कलेक्टर नरेंद्र परिहार अधीक्षक श्री दास बाबू सहायक नाजिर संदीप श्रीवास्तव को दवाओं की किट प्रदान की। इस अवसर पर सहायक के रूप में वंदना दुबे तथा अनरथ सिंह विशेष रुप से सहयोग रहा।
सभी निरोग रहे, स्वस्थ रहे इसी उद्देश्य से कोरोना कोविड-19 को पराजित करने के लक्ष्य को लेकर आयुष विभाग लगातार सक्रिय दिखाई दे रहा है। आम जनमानस, फ्रंटलाइन वर्करों और प्रशासनिक अधिकारी -कर्मचारियों सहित प्रत्येक व्यक्ति तक त्रिकटु काढा, संशमनी वटी, गुडीची कैप्सूल, अणु तेल और आर्सेनिक एल्बम का वितरण आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा है। लोगों को समझाइश देने का क्रम भी लगातार जारी है।