थाना प्रभारी श्री तिवारी का स्थानांतरण, जबेरा थाने में लोगो ने दी विदाई!
अपनी अविस्मरणीय सेवाएं देने पर लोगों ने किया सम्मानित
मयंक जैन / जबेरा : जबेरा पुलिस थाना प्रांगण में थाना प्रभारी कमलेश तिवारी का बुधवार को विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना क्षेत्र में टीआई श्री तिवारी ने अपनी अविस्मरणीय सेवाएं दी है।टीआई श्री तिवारी का स्थानांतरण प्रभारी महिला सेल दमोह हुआ है। समारोह में उपस्थित जनो द्वारा भावभीनी विदाई दी। शाल, श्रीफल से सम्मानित कर उनके कार्यकाल को याद किया। इस अवसर पर लोगो ने कहा कि आप थाने से विदा हो रहे है परंतु लोगो के दिलो से विदा नही हो पाएंगे। करीब एक महीने बाद तिवारी जी का सेवानिवृत्त भी होना है।
तहसीलदार अरविंद यादव ने कहा कि टीआई श्रीतिवारी की प्रशासनिक क्षमता की तारीफ कर सामंजस्य बनाकर एव कोरोना संकट काल में दिन रात टीम वर्क कर कार्य करने एव क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने योगदान का भी उल्लेख किया।वही जबेरा नगर में विशेष प्रयास कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने कार्य योजना की भी प्रशंसा की।
विदाई समोराह में तहसीलदार अरविंद यादव, आनंदधाम के संस्थापक स्वामी रंजीतानंद सरस्वती, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, पूर्व सरपंच मिट्ठूलाल सिंघई, संजय सिंघई, गोविद तिवारी, नीरज जायसवाल, जुगल शर्मा, राजेन्द्र जैन, ओम प्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र जैन, मयंक जैन, परसोत्तम गर्ग, सुरेंद्र तिवारी, सुधीर सिंघई, गोलू चौकसे, करीम खान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी पुलिस स्टाप एब नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।