अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई जारी, जितनी बनाई थी पुलिस ने पकड़ ली सारी!
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास दबिश देकर 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की……
दमोह : पुलिस के द्वारा कर्फ्यू के दौरान अवैध रूप से कच्ची शराब का विक्रय करने वालों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। यही कारण है कि लगातार पुलिस द्वारा दबिश देकर जहां अवैध अंग्रेजी और देसी शराब को बरामद किया जा रहा है। वही कच्ची शराब बनाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई जारी है। देहात थाना अंतर्गत आने वाली जबलपुर नाका चौकी पुलिस के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब की एक खेप बरामद की गई है। जिसमें 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले पर कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई है। मालूम हो कच्ची शराब लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है, लेकिन लोग सस्ते और सुलभ होने के कारण इसका सेवन करते हैं और इससे नुकसान होते हैं।
जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आर बी पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है, और दबिश दी जा रही है। जैसे सूचना मिलती है, और जानकारी लगती है,तत्काल कार्रवाई की जाती है, और इसी कारण से देहात थाना अंतर्गत अनेक कार्रवाई की गई है।