अस्पताल में शुरू हुई पुलिस की निगरानी, असामाजिक गतिविधियों की खत्म होगी कहानी!
जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने पुलिस मुस्तैद कर रही पेट्रोलिंग, जिला अस्पताल में इलाज के लिए अवरोध पैदा करने वाले तत्वों पर भी कार्रवाई
दमोह : जिला अस्पताल में संक्रमण से ग्रस्त मरीजों का इलाज चल रहा है। लेकिन दमोह जिला अस्पताल में असामाजिक तत्वों के आने और यहां पर व्यवस्थाएं फैलाने के चलते इलाज में बाधाएं पैदा होती हैं। इसी लिहाज से पुलिस के द्वारा यहां पर पेट्रोलिंग करके ऐसे तत्वों को चेतावनी दी गई। पुलिस के मार्च के बाद अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में हड़कंप के हालात भी बनते नजर आए।
दमोह जिला अस्पताल में संक्रमण से ग्रस्त मरीजों का इलाज जारी है। यहां पर प्राइवेट एंबुलेंस के प्रवेश कर जाने, अव्यवस्थित खड़े होने, मरीजों के परिजनों के वाहनों से आने अव्यवस्थित खड़े होने के कारण ऑक्सीजन आदि की सप्लाई के लिए आने वाले वाहनों सहित अन्य इमरजेंसी वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही असामाजिक तत्वों की आवाजाही के चलते अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित होती थी। ऐसे में सीएसपी और कोतवाली टीआई के साथ पुलिस की टीम ने अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पेट्रोलिंग कर तत्वों को कड़ा संदेश दिया। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू को लागू रखने के लिए भी कार्यवाही की।