व्यापारियों ने जोड़े हाथ, कहा करो माफ, बाजार खोलने का रास्ता करो साफ!
दमोह : जिले में 1 सप्ताह कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने के बाद हटा के व्यापारी आक्रोशित हैं। यहां के व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हटा के बाजार को कर्फ्यू से मुक्त करते हुए खोल दिया जाए, क्योंकि प्रदेश में अनेक स्थानों पर बाजारों को खोल दिया गया है। ऐसे में दमोह को लॉकडाउन किया जाना उचित नहीं है। हटा के व्यापारियों ने एकत्रित होकर एसडीएम के सामने बातचीत करते हुए ज्ञापन सौंपकर यह मांग की।
कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन में हटा के व्यापारियों ने मांग की है कि बीते कुछ दिनों से जिले में मरीजों की संख्या में काफी गिरावट हुई है। वहीं हटा में मरीजों की संख्या बिल्कुल ही कम हो गई है। ऐसे हालात में हटा के व्यापार को सुचारू करने के लिए अन लॉक कर दिया जाए। ऐसे हालात में जब मरीजों की संख्या ज्यादा थी, आम जनता परेशान थी, तब व्यापारियों द्वारा हर संभव मदद की गई है। वहीं लंबे समय से कर्फ्यू के चलते अनेक व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। इसलिए व्यापारियों ने प्रशासन से निवेदन करते हुए हटा के कर्फ्यू को समाप्त कर खोले जाने की मांग की।

