देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में नई खबर सामने आई, जमानत याचिका खारिज, माननीय न्यायालय ने सुनवाई बढ़ाई!
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड की सुनवाई होगी ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद, सुप्रीम कोर्ट में हत्याकांड के आरोपी गोविंद परिहार की जमानत की खारिज
दमोह : देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड को लेकर एक बार फिर एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी बहुजन समाज पार्टी की पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार इन दिनों जेल में है। उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है। ऐसे में मंगलवार 1 जून को सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर सुनवाई हुई। जिसके बाद माननीय न्यायालय ने गोविंद सिंह परिहार की जमानत याचिका खारिज कर दी है। वही माननीय न्यायालय ने इस याचिका की अन्य बिंदुओं पर सुनवाई को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद तक टाल दी है।
मालूम हो कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी गोविंद सिंह परिहार को पुलिस के द्वारा क्लीन चिट दे दी गई थी। वही बीच में हुए घटनाक्रम के बाद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में तल्ख टिप्पणी की थी। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप के हालात बने थे। आनन-फानन में पुलिस के सामने गोविंद सिंह परिहार ने सरेंडर किया था। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद गोविंद सिंह परिहार की जमानत याचिका सीधे माननीय उच्चतम न्यायालय में लगाई गई थी। जिसको माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया है, एवं याचिका में जमानत के अलावा अन्य बिन्दुओं पर सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद होगी।