पटेरा मार्ग पर, पंचू अहिरवार, सड़क कर रहा था पार, वाहन ने मारी टक्कर, हो गया फरार!
दमोह : पटेरा दमोह मार्ग पर देवडोंगरा गांव में रहने वाला पंचू अहिरवार नामक युवक जब रास्ता पार कर रहा था, इसी दौरान सुबह-सुबह किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसे टक्कर मार दी गई।टक्कर मारे जाने के बाद पंचू अहिरवार की दर्दनाक मौत भी हो गई। मामले की सूचना लगने के बाद पटेरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। साथ ही किस वाहन के द्वारा पंचू को टक्कर मारी गई। इसकी जांच करके वाहन की तलाश की जा रही है।
वही सुबह सुबह हुई गांव में युवक की वाहन की टक्कर से मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। साथ ही लोगों ने पुलिस से शीघ्रता से मौत के कारणों का खुलासा करने तथा अज्ञात वाहन की पतासाजी करने मांग भी की है। पटेरा थाना पुलिस ने भी शीघ्रता के साथ मामले का खुलासा करने आश्वासन दिया है।