युवाओं ने कायम की मिसाल, गिर गया था जो, उसे खड़ा कर दिया, पेड़ था विशाल!
दिलीप पटेल पथरिया : पथरिया के पर्यावरण प्रेमीयों ने पीपल के गिरे वृक्ष बचाने के लिए जो कुछ किया वह पर्यावरण के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने के लिए तथा पर्यावरण प्रेमियों को संदेश देने के लिए काफी है। यदि इसी तरह से लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो जाएं, तो हमें कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं झेलनी होगी। साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा आसानी से हो जाएगी।
युवाओं ने कायम की मिसाल
मामले के मुताबिक पथरिया का एक सिद्ध पहाड़ी स्थान मां गायत्री के लिए प्रसिद्ध है। जहां तूफान से करीब 25 साल पुराना एक पीपल का पेड़ गिर गया, तो गायत्री परिवार सहित नगर के पर्यावरण प्रेमी ने उससे बचाने इच्छा जाहिर की और फिर क्या था चार घंटे की मेहनत रंग लाई और फिर जेसीबी, ट्रैक्टर मिट्टी का प्रयोग करके नगर के युवा समाज सेवी आगे आकर उस पेड़ को खड़ा कर देते हैं। इन सभी के अथक परिश्रम से वह पेड़ बच गया।
भू माफियाओं के कब्जे में है जमीन
जहां इस पेड़ बचाने युवाओं आगे आए, तो वही इस सिद्ध पहाड़ी के आसपास आज भू माफियाओं के कब्जे मे यह भूमि है। जहां स्थानीय प्रशासन सोया हुआ है। कई बार सामाजिक संगठनों में इसकी पहल की परंतु बात आगे नहीं बढ़ी। आवश्यकता है कि इसी तरह लोग इस भूमि को भी कब्जे से मुक्त कराने के लिए आगे आकर एक मिसाल कायम करें।