दमोह बंद ? दुकानों में ग्राहक भेजने, सक्रिय दलाल, कमीशन को लेकर हो गया बवाल!
दमोह : एक और जहां घोषित रूप से दमोह का बाजार बंद है।वहीं अब अघोषित रूप से खुली दुकानों में ग्राहक खींचने के लिए दलाल सक्रिय है, जो बाजार में खरीदी करने के लिए आने वाले ग्राहकों को दुकानों पर भेजने का काम कर रहे हैं। ऐसे में इन दलालों को 10% तक का कमीशन मिलने की बात सूत्र बता रहे हैं। इसी दलाली के चक्कर में दो दलालों के बीच जो स्वयं भी व्यापारी हैं, विवाद होने का मामला सामने आया है। घंटाघर इलाके में पूर्व में भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि यहां पर दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकानों का संचालन कर रहे थे। वही यह विवाद सामने आने के बाद इस बात की और पुष्टि हो गई कि पुलिस की सख्ती के बाद भी व्यापारी शटर खोलकर, फिर बंद कर अपना व्यापार संचालित कर रहे हैं।
शासन के द्वारा ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही भी की गई है। इसके बावजूद दुकानें खोले जाने का दौर अभी भी थमा नहीं है। यही कारण है कि यह विवाद सामने आया है और पूरे शहर में दो व्यापारियों के बीच विवाद की खबरें वायरल हो रही है। दो व्यापारी नुमा दलालों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा उनको कोतवाली भी ले गए।
मालूम हो कि बाजार को खोले जाने को लेकर व्यापारी जहां परेशान है और शासन से बाजार को ले जाने की मांग कर रहे हैं। वही कुछ व्यापारी अपनी दुकान खोल कर दलाली के माध्यम से अपनी दुकानों का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में दलाली का जो 10% दुकानदार देते हैं वह भी वे ग्राहकों से ही वसूल रहे हैं। बल्कि यह कहा जाए, लॉक डाउन के दौरान होने वाली बिक्री और खरीदने वाले ग्राहकों से मनमाने पैसों की वसूली भी की जा रही है, तो इसमें कोई संशय नहीं है।