बाजार को खोलने नया फैसला आया आज, समय होगा सुबह 10:00 से शाम के 8:00 !
दमोह : जिले को अनलॉक करने के लिए आपदा प्रबंधन समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं कोरोना के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल हुए। वहीं दमोह में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह लोधी, दमोह विधायक अजय टंडन के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया। वही बैठक के दौरान विशेष रूप से दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार मौजूद रहे इस दौरान दमोह को अनलॉक करने का निर्णय लिया गया।
यह हुआ निर्णय
दमोह के बाजार को खोलने के लिए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि दमोह के बाजार को 5 जून से सुबह 10:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक खोला जाएगा। वही आवश्यक वस्तु की दुकानें तो हर दिन खुली रहेंगी। वहीं अन्य वस्तुओं की दुकानें शासन के निर्देश अनुसार खोली जाएंगी। जिसमें 1 दिन सड़क के एक तरफ की दुकानें खुलेगी। तो दूसरी तरफ की दुकान दूसरे दिन खोली जाएंगी। यह प्रक्रिया फिलहाल जारी रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की दुकान के लिए अलग से छूट दी गई है। वही शनिवार की शाम से सोमवार की सुबह तक हर सप्ताह कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।
कलेक्टर ने दी मामले की जानकारी
दमोह के कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बाजार को सुबह 10:00 से 8:00 बजे तक खोला जाएगा। वही अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी। वही शासन के निर्देशानुसार एक दिन एक तरफ की दुकान, तो दूसरे दिन दूसरे तरफ की दुकानें खोली जाएंगी। यह नियम वार्ड एवं ग्रामीण अंचलों में लागू नहीं होगा क्योंकि वहां पर दुकानें कम होती हैं। कुल मिलाकर बाजार को 5 तारीख से खोलने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया है। किराना दूध और सब्जी की दुकान प्रतिदिन खोले जाने का निर्णय हुआ है।
विस्तृत खबर का इंतजार करें
प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के बाद विस्तृत आदेश अभी नहीं आया है। जैसे ही वह आदेश आता है सभी बिंदुओं पर स्पष्ट रूप से लागू नियम सामने आ जाएंगे तथा उन्हें प्रकाशित किया जाएगा।