सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बन जाए – संभागायुक्त श्री शुक्ला
संभागायुक्त ने केएन कॉलेज स्थित कोविड सहायता केन्द्र और कोविड केयर सेंटर पहुँचकर गतिविधियों का लिया जायजा,
अधिकारियों की बैठक में समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश
दमोह : संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने केएन कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर पहुँचकर गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य और पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदीं विशेष रूप से साथ मे मौजूद रहे।
केएन कॉलेज में स्थित कोविड सहायता केन्द्र में केआर पाण्डे, राजेश पाण्डे, राजेश उपाध्याय और हेमेन्द रजक ने सहायता केन्द्र के माध्यम से दी जा रही सहायता और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। केआर पाण्डे ने बताया कि केन्द्र में आने वाले लोगो को कोविड-19 के सैम्पल दिए जाने वैक्सीनेशन की सलाह के साथ ही सामान्य सर्दी जुकाम की दवाई दी जा रही हैं।
यहां से संभागायुक्त विवेकानंद नगर स्थित कोविड केयर सेंटर पहुँचे। यहां पर डाँ मिताली ने बताया कि यहां पर अभी 04 मरीज भर्ती है, बाकी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गये हैं। उन्होंने यहां उपलब्ध बैड और सुविधाओं की पूर्ण जानकारी दी। यहां से संभागायुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष पहुँचे और कोविड -19 की अब तक की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा अब नये केस जो सामने आ रहे हैं, सभी को कोविड केयर सेंटर में रखा जाए तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ओर जोर दिया जाए।
अधिकारियों की ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश
श्री शुक्ला ने कहा प्रत्येक पात्र व्यक्ति का वैक्सीनेशन करना है। अपनी रणनीति बनाकर कार्य करते रहे। उन्होंने पोस्ट कोविड फीडबैक लेने के निर्देश दिए तथा सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बन जाए सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में पावर पांइट के माध्यम से पूरी जानकारी प्रस्तुत की गई। बताया गया जिला अस्पताल में 25 और होम आईसोलेट 380 मरीज हैं। इसके अलावा सीएससी में 15 मरीज भर्ती हैं, जिले मे कुल 433 एक्टिव केस होने की जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने बताया होम आईसोलेट मरीजों का फॉलोअप लिया जा रहा है। उन्होंने बीपीसीएल और एमपी आरडीसी के माध्यम से गैस प्लांट की पूरी जानकारी दी। बैठक में एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय और संजीव मिश्रा मौजूद रहे।