गुरुवार को अच्छी खबर आई आज, 150 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज!
दमोह : जिले में कोरोना के नए केसों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। 02 जून को 150 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। यह सब मरीजों के आत्मविश्वास कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन और स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता का परिणाम है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी ने आम जनों से आग्रह किया है कि आने वाले 6 माह कोविड 19 प्रोटोकोल का पालन किया जाए। परस्पर दूरी, हाथों की सफाई तथा मास्क लगाना ना भूलें। साथ ही उन्होंने टीकाकरण चल रहे अभियान में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह भी किया है।