अदृश्य रूप में उनकी उपस्थिति निश्चय ही हम सबको सांत्वना देगी ऐसा मेरा अटल विश्वास है- राहुल सिंह
कैबिनेट मंत्री दर्ज़ा प्राप्त राहुल सिंह पहुंचे शोकाकुल परिवारों के बीच प्रकट की शोक संवेदना
दमोह : कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राहुल सिंह जी (भैया), मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन अध्यक्ष के साथ दमोह सांसद प्रतिनिधि डॉ.आलोक गोस्वामी जी, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पं.बृज गर्ग, रोगी कल्याण समिति के सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी, जनपद पंचायत प्रतिनिधि पवन तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, मोंटी रैकवार के साथ दमोह नगर मे निवासरत शोकाकुल परिवार के बीच में पहुंचकर ढांढस बांधा गया।
इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुनील सोनी की धर्मपत्नी, भाजपा के पूर्व नगर मंत्री स्व.श्री महेश साहू, भाजपा के पूर्व पार्षद डाक्टर इजराइल खान, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन रैकवार, बजरंग दल नगर संयोजक अनुराग यादव की दादी, भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी के पिता जी, हिन्दू युवा वाहनी जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता के भाई, भाजपा के युवा नेता व ठेकेदार स्व. दीपक सोनी, कपिल तिवारी के पिता जी, मुरारी लाल असाटी जी, राघवेंद्र दुबे के पिता जी, दीपक जैन, श्रवण जैन के पिता के निधन पर शोकाकुल परिवारों के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाए व्यक्त प्रकट करते हुऐ मध्यप्रदेश वेयरहाऊसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्ज़ा प्राप्त राहुल सिंह ने कहाँ है कि आपके परिजन की असमय मृत्यु की सूचना दुःखद और असहनीय है। दुःख की इस घड़ी में ईश्वर शोकाकुल परिवार को पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करे ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ। परिजन से सदा का वियोग असीम है जिन्हें मैं महसूस कर रहा हूँ। आपके स्वर्गवासी सदैव पूर्व की भाँति अपनी कृपा से हम सब को आच्छादित करेंगे। यही कामना करता हूँ। अदृश्य रूप में उनकी उपस्थिति निश्चय ही हम सबको सांत्वना देगी ऐसा मेरा अटल विश्वास है।
इस दौरान दमोह सांसद प्रतिनिधि डाॅ.आलोक गोस्वामी ने शोकाकुल परिवार के बीच में पहुंचकर ढांढस बांधते हुए कहा कि आपके परिवार के सदस्यों की मृत्यु का समाचार सुन कर बेहद दुःख हुआ। उनकी मृत्यु असहनीय है और उनकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता। लेकिन भगवान की मर्ज़ी के बिना कुछ भी संभव नहीं है और भगवान को यही मंज़ूर था। लेकिन आप अपने आपको अकेला न समझें। मैं और भाजपा परिवार आपके साथ हूँ। इस मुश्किल की घड़ी में हिम्मत रखें। मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं।
इस दौरान प्रमुख रूप से राहुल सिंह, आलोक गोस्वामी, बृज गर्ग, प्रमोद विश्वकर्मा, अनुपम सोनी, पवन तिवारी, मोन्टी रैकवार, रत्नेश पांडे, दीपक मिश्रा, शिवेन्द्र तिवारी के साथ भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।