चेहरे पर खुशी, आंखों में नमी का एहसास नजर आया, जब लोगों ने अपना खोया हुआ मोबाइल पाया!
दमोह : पुलिस अधीक्षक कार्यालय दमोह में साइबर सेल की मदद से लाखो के गुम मोबाईल, धारको को वितरित किये गये।पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में विगत् माहो में गुम मोबाईल के आवेदनो पर सायवर सेल टीम द्वारा मोबाईलो की पतारसी हेतु अथक प्रयासो से 40 गुम मोबाईलो को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की गई।
उक्त मोबाईलो की कीमत लगभग 6 लाख रूपये है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये दिनांक 01/06/2021 को 10 आवेदको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय दमोह में उनके मोबाईल वितरित किये गये एवं 02/06/2021 को पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार एवं अति पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह द्वारा 11 आवेदकों के मोबाईल वितरित किये गये। जिनकी कीमत 1 लाख 60 हजार रू है। 03/06/2021 को 09 आवेदकों के मोबाईल वितरित किये गये। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 40 हजार रूपये है। शेष 10 मोबाईल धारको को पृथक पृथक दिनांक में कार्यालय बुलाया जाकर उनके गुम हुये मोबाईल वितरित किये जावेगें। उक्त कार्य में साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।
गुम मोबाईल के आवेदक आशा बाई मेहरा, दीपीका छपाक, अश्वनी राजपूत, तखत सिंह, राजेश सिंह, याशीन खान, राजू बंशल, सौरभ अग्रवाल, रोशनी खटीक द्वारा दमोह पुलिस एवं सायबर सेल टीम की प्रशंसा की गई।