जिला दमोह में पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब, की 188 के तहत कार्यवाही
दमोह : पुलिस अधीक्षक जिला दमोह द्वारा जहरीली कच्ची शराब तस्करी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाये जा रहे है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी हिण्डोरिया को सूचना मिलने पर मय स्टाफ के ग्राम लखनपुर में आरोपी सरमन पिता फूलसींग लोधी थाना हिण्डोरिया के पास से लाॅकडाउन का उल्लंधन कर 05 लीटर कच्ची देशी शराब कीमती 1000 रू0 लिये मिला जो जप्त कर अप0क्र0 186/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट 188,269 ताहि, 51 आपदा प्रबंधन अधि0 , 3/181, 130/177(3) एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी दमोह देहात को मुखबिर द्वारा सूचना दिये जाने पर मय स्टाफ के सायलो केन्द्र के पास अथाई रोड में आरोपी विक्रम पिता श्रीरामअवतार ठाकुर उम्र 32 साल निवासी जबलपुर नाका दमोह एवं आरोपी अभिषेक पिता मदन लाल साहू उम्र 31 साल निवासी फुटेरा वार्ड न. 04 दमोह के पास से 18 लीटर कच्ची देशी शराब कीमती 20000 रू लिये मिला। जो जप्त कर अप क्र 431/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट एवं आरोपी मुकेश पटेल पिता सुंदरलाल पटेल उम्र 32 साल निवासी नरसिंहगढ़ के पास से 42 पाव एमडी न. 1 रम कीमती 7310 रू जप्त कर अप क्र 428/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट एवं आरोपी छोटू सींग पिता रामसींग उम्र 28 साल निवासी रानगिर के पास से 45 पास गोवा शराब कीमती 11250 रू जप्त कर अप क्र 429/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी नोहटा को सूचना मिलने पर मय स्टाफ के नोहटा पेट्रोल पम्प के सामने से आरोपी मंजू सिंह लोधी पिता पवन लोधी उम्र 19 साल निवासी हरदुआ के पास से लाॅकडाउन का उल्लंधन कर एक काले बैग में 28 पास देशी शराब कीमती 2240 रू लिये मिला जो जप्त कर अप क्र 220/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट 188, 269, 270 ताहि, 51(बी) आपदा प्रबंधन अधि एवं आरोपी रूपलाल रैकवार पिता स्व मोहन रैकवार निवासी ग्राम अभाना के पास से 33 पाव देशी शराब कीमती 5250 रू लिये मिला जो जप्त कर अप क्र 222/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 188, ताहि, के तहत कार्यवाही की गई।