घात लगाकर पीछा कर रहे थे बाइक सवार, जैसे ही मौका मिला, पार कर दिए 90 हजार!
बाइक की डिक्की में रखे 90 हजार अज्ञात बाइक सवार चोरों ने किए पार… दिन दहाड़े दिया वारदात को अंजाम,इलाके में हड़कंप…
आकिब खान / हटा : चार महीने पूर्व नगर हटा के सेंट्रल बैंक से बाहर निकले एक गल्ला व्यापारी के पुत्र को चोरों द्वारा अपना शिकार बना लेने का घटना क्रम सामने आया था। इसके बाद एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहाँ सेंट्रल बैंक से फसल विक्रय के पैसे निकालकर घर जा रहे एक किसान को अज्ञात चोरों ने अपना शिकार बनाया है।
गाड़ी की डिग्गी से निकाल लिए 90000
जानकारी के मुताबिक फरियादी राकेश पिता सीताराम पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी उद्देशा फसल बेचने की राशि निकालने सेंट्रल बैंक आया था। जहाँ से 90 हजार रुपये निकाले और गाड़ी की डिक्की में रखकर घर जाने लगा। इसी दौरान मंदिर मस्जिद चौराहे पर सब्जी ख़रीदने रुक गया। जहाँ अदरक खरीदने के बाद देखा तो गाड़ी की डिक्की से 90 हजार रुपए गायब मिले। वही घटना की जानकारी लगते ही हटा टीआई मनीष मिश्रा के नेतृत्व में सक्रिय हुई पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की, तो घटना क्रम के सीसीटीवी फुटेज सामने आए है।
सीसीटीवी में कैद हो गए चोरी करते चोर
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पीडित किसान की गाड़ी की डिक्की से उसके पीछे घात लगाकर घूम रहे दो अज्ञात बाइक सवारों ने बड़े ही शातिर अंदाज में उसके डिक्की से रुपयों को पार कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना क्रम को लेकर हटा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है एवं अज्ञात चोरों की पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है। ज्ञात हो कि सेंट्रल बैंक के उपभोक्ताओं के साथ पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
शीघ्र होंगे आरोपी गिरफ्तार
इस मामले पर हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि मंदिर मस्जिद चौराहे पर करीब 11:30 बजे अज्ञात चोर गाड़ी की डिग्गी से ₹ 90 हज़ार चोरी कर ले गए। इस मामले पर पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। पुलिस शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।