अंकुर कार्यक्रम – कलेक्टर ने कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण!
दमोह : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्वेश्य से जन सहभागिता के माध्यम से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण हेतु अंकुर कार्यक्रम की अवधारणा तैयार की गई है। इसी उद्देश्य से अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में कदम का पौधा रोपण किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने गुलमोहर का पौधा, अपर कलेक्टर एनआर गौड़ ने बरगद का पौधा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव ने नीम का पौधा एवं इस अभियान की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने पीपल के पौधे का रोपण किया।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण, जन सामान्य प्रोत्साहन हेतु जिले वार चयनित विजेताओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्राणवायु अवार्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।
नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जन सहभागिता से होने वाले वृक्षारोपण से पर्यावरण में सुधार होगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक पौधा रोपण कर अभियान को सफल बनायें।