खड़ा था ट्रक, बाइक टकराई, एक हुआ गंभीर, एक ने जान गवाई!
दमोह : जिले में लगातार की सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है और इजाफा भी इस तरह का कि खड़े हुए वाहनों में वाहन चालक अपने वाहन टकरा रहे हैं और इस घटनाक्रम के चलते लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं देहात थाना अंतर्गत दमोह सागर हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार ने खड़े ट्रक में अपनी बाइक की टक्कर मार दी। जिससे एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर से अपना इलाज करा रहा है।
यह हुआ दर्दनाक हादसा
जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह सागर स्टेट हाईवे पर ग्राम सिहोरा पडरिया के बीच एक खडे ट्रक से बाइक सवार टकरा जाने पर दोनों को गंभीर हालत में हंड्रेड डायल के माध्यम से इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें एक व्यक्ति को तत्काल डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे का इलाज गंभीर हालत में जारी है। घटना की जानकारी लगने के बाद तत्काल ही मौके पर घटनास्थल पर चौकी प्रभारी सागर नाका गरिमा मिश्रा, आरक्षक जितेंद्र सहित पुलिस ने पहुंचकर ट्रक व सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त दो पहिया वाहन को सुरक्षित रखवाया। तो वहीं सागर नाका चोकी से प्रधान आरक्षक अनिल तिवारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक व घायल के परिजन की जानकारी ली।
पुलिस ने की दोनों की पहचान
पुलिस ने बताया कि सागर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसनी निवासी धनीराम पिता परमलाल आदिवासी उम्र 38 वर्ष की मौत हो गई। वहीं राम जी पिता माखनलाल आदिवासी उम्र 26 वर्ष का इलाज जारी है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। हादसे के बाद परिजन बेहाल है।