जीवन अमृत है आयुर्वेद का यह काढ़ा, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती, सुरक्षा कवच हमारा!
जीवन अमृत योजना के तहत आयुष विंग चिकित्सा विभाग द्वारा त्रिकटु काढ़ा का कलेट्रेट परिसर एवं एसपी कार्यालय में वितरण किया गया
दमोह : महामारी में निरंतर स्वास्थ विभाग आयुष विंग चिकित्सा द्वारा जीवन अमृत योजना के तहत जिले के साथ साथ दमोह नगर में विभिन्न क्षेत्रों में वार्डों में कार्यालयों में पहुंचकर त्रिकटु काढ़ा का वितरण कर रहा है। उसी कड़ी में शनिवार को कलेक्टर के निर्देशन में एवं जिला आयुष विंग चिकित्सा अधिकारी राजकुमार पटेल के मार्गदर्शन में आयुष विंग चिकित्सा विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिलाधीश कलेक्टर एस कृष्णा चेतन्य, नाथूराम सिंह गोंड डिप्टी कलेक्टर, राकेश सिंह मरकाम, संयुक्त कलेक्टर, कोषालय शाखा, निर्वाचन, राजस्व, जन सम्पर्क, आदिम जाति कल्याण विभाग आदि अन्य शाखाओं में पदस्थ समस्त स्टाफ को त्रिकटु काढ़ा वितरित किया गया। आयुष विंग चिकित्सा विभाग में पदस्थ डॉ. प्रियंका तारण, अनरत सिंह ठाकुर दवा साज, श्रीमती वंदना, दवासाज आदि स्टाफ ने त्रिकटु काढ़ा का वितरण किया।
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक डी आर तेनिवार, जिला कलेक्टर एस कृष्णा चेतन्य के द्वारा त्रिकटु काढ़ा के कि अधिक प्रसंशा की गई। वहीं साथ में इस कार्य मै लगे आयुष विंग चिकित्सा विभाग के कार्यों को सराहा गया है।

त्रिकटु काढ़ा के बारे में जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी राज कुमार पटेल ने बताया है कि यह त्रिकटु काढ़ा सभी के लिए स्वास्थ्य लाभदायक है। इसमें कोई हानिकारक चीजे नहीं है। यह जड़ी बूटियां द्वारा निर्मित किया गया है। आयुर्वेद यह सर्दी जुखाम, बुखार, खांसी, सिर दर्द, वदन दर्द, आदि अनेक बीमारियों से लड़ने की क्षमा विकसित करता है। बॉडी में प्रतिरोधक क्षमता बड़ाता है। इसको गुनगुने पानी के साथ सुबह शाम दो दो चम्मच सेवन कर सकते हैं। जो भी इस काढ़े का सेवन करता है उसको कोरोना जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है।