लेफ्ट राइट का बंधन टूट जाएगा,शनिवार से अब पूरा बाजार खोला जाएगा!
दमोह : दमोह जिला मजिस्ट्रेट कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के द्वारा एक वीडियो संदेश जारी करते हुए शनिवार से दमोह का बाजार सत् प्रतिशत खोले जाने की बात बताई है। वीडियो संदेश में जारी किए गए निर्देश के अनुसार कलेक्टर के द्वारा बताया गया कि इस विषय को लेकर प्रभारी मंत्री सहित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के लोगों से विचार-विमर्श किया गया। निर्देश प्राप्त किए गए और इसके आधार पर अब दमोह का बाजार भी शत प्रतिशत शनिवार से खोला जाएगा। कलेक्टर ने संदेश में बताया कि बाकी जिलों में भी इसी तरह का निर्देश जारी हुआ है। साथ ही दमोह जिले में कोरोना के मरीजों में कमी आ रही है। ऐसे में निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है और इसका आदेश शीघ्र ही जारी किया जा रहा है।
