अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश सह प्रवक्ता बने सुधीर पाण्डेय!
दमोह : एडवोकेट सुधीर पाण्डेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वलेजा की सहमति से अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच में प्रदेश सह प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 31 मई को जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक हुई थी। जिसके बाद प्रदेश स्तर पर मंच के कार्य को बढ़ाने हेतु नई नियुक्तियां की जा रही है। इसी उद्देश्य से अधिवक्ता सुधीर पाण्डेय दमोह की सामाजिक सक्रियता एवं अधिवक्ता हित के लिए कर्मठता और निष्ठा को देखते हुए उन्हें अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच का प्रदेश सह प्रवक्ता बनाया गया है। नवनियुक्त प्रदेश सह प्रवक्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्त मंच से अधिवक्ताओं को जोड़कर उनके हक विकास और अधिकार के लिए कार्य करेंगे। सुधीर पाण्डेय की नियुक्ति पर देश प्रदेश के उनके साथी के साथ दमोह जिले में भी खुशी की लहर है।
उनकी इस नियुक्ति पर एडवोकेट तरुण पटेल, सुरेश खत्री, बसंत पटेल, कमल कुशवाहा, धीरज शुक्ला, मीनू चौरसिया, मुकेश दुबे, राजेंद्र सेन, मनीष चौबे, मुकेश पांडे, बेलू खरे, मंजूषा चौबे, कौशलेंद्र पांडे एडवोकेट सहित अन्य साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।