श्मशान घाट में वृक्ष लगाने युवा आगे आए, नाना प्रकार के वृक्ष लगाए!
दमोह : सांसे हो रही कम आओ वृक्ष लगाए हम, यह वाक्य कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता नजर आया और सभी ने यह महसूस किया कि वृक्षों को लगाना, ऑक्सीजन की उत्पत्ति करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए दमोह जिले में पौधारोपण अभियान को सक्रिय और निरंतर चलाने के लिए युवा आगे आ रहे हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा अंकुर अभियान चलाया जा रहा है। तो जिले मैं विभिन्न संगठन के लोग अपने अपने प्रयासों से वृक्षों का रोपण करने के लिए तत्पर हो रहे हैं, अग्रसर हो रहे हैं, आगे आ रहे हैं।
इसी श्रंखला में तेंदूखेड़ा निवासी युवाओं के द्वारा श्मशान घाट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर विविध तरह के पौधों का रोपण किया गया। बारिश के पूर्व वृक्षों का रोपण और बारिश के मौसम में ग्रीन दमोह अभियान निश्चित ही आगामी दिनों में हमारी पीढ़ी के लिए कारगर तोहफा साबित होगा। तेंदूखेड़ा श्मशान घाट पर स्थानीय युवाओं के द्वारा गड्ढे करके पौधों का रोपण किया गया।

वृक्षारोपण करने के लिए आए अमित जैन एलआईसी के द्वारा बताया गया कि यहां पर कंजी, शीशम, जामुन, अशोक आदि कई प्रकार के वृक्ष लगाए गए। इसके साथ ही सभी युवाओं ने प्रतिवर्ष वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान युवा विशेष रूप से मौजूद रहे।