अस्पताल में चोरी करने वाले आरोपी ने किया जुर्म स्वीकार, पाइप लाइन खरीदने वाले व्यापारी को भी किया गिरफ्तार!
दमोह : दमोह जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की तांबे की पाइपलाइन चोरी होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी की सामग्री की खरीदी करने वाले एक बर्तन व्यापारी को भी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। चोरी करने वाला आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले पर कार्यवाही की बात कही जा रही है।
नाबालिक चोर ने की थी ऑक्सीजन प्लांट की चोरी
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सत्येंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में अस्पताल की इस चोरी के मामले में पता शादी शुरू की गई। जिसके बाद थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 658/2021 धारा 457, 380 ताहि 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में अभियुक्त दिन्नू उर्फ समीर पिता राजा वंशकार निवासी कैदो की तलैया को गिरफ्तार किया गया है। जिसने दमोह ने जिला चिकित्सालय के अंदर ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली तांबे की पाईप लाईन कीमत करीब 40 हजार रुपये की रात्रि में तोड़कर चोरी कर ली थी। जिसने यह पाइप लाइन अतुल पिता अशोक जैन निवासी नया बाजार नंबर 01 दमोह को कम दामों में बेच दी थी। पुलिस के पूछताछ में यह बात सामने आई थी। जिस पर पुलिस ने दुकानदार अतुल जैन से चोरी के तांबे के पाईप को विधिवत जप्त कर धारा 411 ताहि के अंतर्गत सह अभियुक्त होने से दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कार्रवाई में एएसआई राजेंद्र मिश्रा, आरक्षक सूर्यकांत पांडे, नरेंद्र पटेरिया, आसिफ आकाश एवं राकेश दुबे का योगदान रहा।
टीआई कोतवाली ने दी मामले की जानकारी
कोतवाली टीआई सत्येंद्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में हुई चोरी के मामले में पतासाजी किए जाने के बाद दमोह निवासी दिन्नू वंशकार को गिरफ्तार किया गया, तो उसने अस्पताल से तांबे की पाइप लाइन चोरी करना स्वीकार किया। वहीं उसने बताया कि यह पाइप लाइन उसने बर्तन बाजार में एक व्यापारी अतुल जैन को बेंची है। जिसके बाद अतुल जैन से पूछताछ में व्यापारी ने भी इस तरह की पाइप लाइन खरीदने की बात कही। पाइपलाइन को बरामद किया गया है। वहीं व्यापारी को भी सह आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।